सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian athletes in Rio Olympics
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , शनिवार, 13 अगस्त 2016 (11:34 IST)

दुती फ्लॉप, अनस और अंकित भी बाहर

दुती फ्लॉप, अनस और अंकित भी बाहर - Indian athletes in Rio Olympics
रियो डि जेनेरियो। ‘लिंग परीक्षण’ से जुड़े विवादों को पीछे छोड़कर पहली बार ओलंपिक खेल रही फर्राटा धाविका दुती चंद रियो ओलंपिक की एथलेटिक्स स्पर्धा के पहले दिन 100 मीटर की अपनी हीट में 7वें स्थान पर रहकर बाहर हो गई।
 
दुती 100 मीटर में 36 साल में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला थी। उसने 11.69 सेकंड का समय निकाला, जो उसके 11.24 सेकंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड समय से भी कम है।
 
पुरुषों की 400 मीटर दौड़ में मोहम्मद अनस अपनी हीट से ही बाहर हो गए, वहीं अंकित शर्मा लंबी कूद में फाइनल में जगह नहीं बना सके। 6ठी लेन में अनस ने शुरुआत अच्छी की लेकिन 45.95 सेकंड का ही समय निकाल सके जबकि उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड 45.40 सेकंड का है। वे 7वीं हीट में 8 धावकों में 6ठे स्थान पर रहे।
 
केरल के अनस 50 एथलीटों में 31वें स्थान पर रहे। सातों हीट में से पहले 3 एथलीट ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। लंबी कूद में अंकित शर्मा ने अपने तीसरे प्रयास में 7.67 मीटर की कूद लगाई और वे 30 एथलीटों में 12वें स्थान पर रहे।
 
राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी शर्मा ने जून में कजाखस्तान में 8.19 मीटर की कूद लगाकर रियो के लिए क्वालीफाई किया था लेकिन यहां वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सके।
 
दुती ने कहा कि वह दबाव नहीं झेल सकी और भारत से इकॉनॉमी क्लास से 36 घंटे का सफर करने से उनकी तैयारियों पर असर पड़ा। उसने कहा कि मैं डरी हुई और नर्वस थी। यहां का माहौल ही अलग है और हर कोई मुझसे लंबा था। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
सानिया बोलीं, भावनाओं पर काबू रखना होगा