मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza
Written By
Last Modified: रियो डि जेनेरियो , शनिवार, 13 अगस्त 2016 (12:14 IST)

सानिया बोलीं, भावनाओं पर काबू रखना होगा

Sania Mirza
रियो डि जेनेरियो। ओलंपिक पदक से केवल एक जीत दूर सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना ने शनिवार को कहा कि उन्हें रविवार को यहां अपना सेमीफाइनल मैच खेलते समय अपने जज्बात पर काबू रखकर नए सिरे से शुरुआत करनी होगी।
 
अपने पहले ओलंपिक पदक की तरफ बढ़ते हुए सानिया और बोपन्ना ने शुक्रवार को रियो ओलंपिक के मिश्रित युगल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे और हीथर वॉटसन के खिलाफ शुरू से दबदबा बनाए रखा और बारा के ओलंपिक टेनिस सेंटर के कोर्ट 2 में 1 घंटे चले मुकाबले में उन्हें 6-4, 6-4 से हराया।
 
सानिया ने कहा कि हमें अब भी लगता है कि हम सुधार कर सकते हैं, क्योंकि यहां से हर राउंड मुश्किल बन जाता है। हमने शनिवार को 2 शानदार चैंपियनों से खेला और रविवार को सामने जो भी हों, हम उन चैंपियनों से भिड़ने के लिए उत्साहित हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हर दिन एक नया दिन है। एंडी को हराकर हम आत्मविश्वास से लबरेज है, लेकिन जो हुआ आखिर में उसे भुलाकर हमें तरोताजा रहते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल में अमेरिका की वीनस विलियम्स एवं राम राजीव और इटली की रॉबर्टा विंची एवं फाबियो फोगनिनी के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली जोड़ी से भिड़ेगी।
 
विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी सानिया ने कहा कि उन्होंने ब्रिटिश जोड़ी के खिलाफ अपना होमवर्क किया था जिसका उन्हें फायदा मिला।
 
उन्होंने कहा कि हमारे पास एक गेमप्लान था, हमने उनके वीडियो देखे। हमें गेमप्लान बनाए रखना था और एंडी को दूर रखना था। हम उन्हें मुश्किल शॉट देना चाहते थे। वे साफतौर पर दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। हमें कोशिश करनी थी और उन पर काबू करना था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
100 मी. बटरफ्लाई में नहीं चला फेल्प्स का जादू, जोशेफ ने जीता गोल्ड