Champions! भारत ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर जीता सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप खिताब
SAFF U19 Championship : भारत ने रविवार को पेनल्टी शूट आउट में बांग्लादेश को 4-3 से हराकर सैफ अंडर-19 फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब बरकरार रखा।नियमित समय के बाद मुकाबला 1-1 से बराबर था जिससे नतीजे के लिए पेनल्टी शूट आउट का सहारा लेना पड़ा।
भारत को दूसरे ही मिनट में कप्तान सिंगामायुम शमी (Singamayum Shami) ने बढ़त दिलाई लेकिन बांग्लादेश ने 61वें मिनट में मोहम्मद जॉय (Md Joy Ahamed) के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली। इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूट आउट तक पहुंचा, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 4-3 से हराया।
रोहन सिंह की धीमी पेनल्टी को बांग्लादेश के कीपर इस्माइल ने रोक लिया और मैदान में सन्नाटा छा गया।
लेकिन भारत ने हार नहीं मानी। जब बांग्लादेश के कप्तान नजमुल (Nazmul Huda Faysal) ने बॉल को बार के ऊपर मार दिया, तो मैच का रुख पलट गया। भारत ने अपनी बाकी की पेनल्टीज़ में गोल किए और गोलकीपर सुरज सिंह ने शानदार डाइव लगाकर सलाहुद्दीन की किक को रोक लिया।
आखिरी किक के लिए कप्तान सिंगमयुम शामी आए। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास और यकीन के साथ उन्होंने गोल कर दिया और भारत को एक बार फिर चैंपियन बना दिया।