शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India-Pakistan Hockey Match
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 अक्टूबर 2017 (17:09 IST)

हॉकी वर्ल्ड लीग : भारत का पाकिस्तान के साथ हाईवोल्टेज मुकाबला

हॉकी वर्ल्ड लीग : भारत का पाकिस्तान के साथ हाईवोल्टेज मुकाबला - India-Pakistan Hockey Match
ढाका। भारतीय पुरुष हॉकी टीम रविवार को यहां एशिया कप 2017 के बहुप्रतीक्षित हाईवोल्टेज मुकाबले में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लक्ष्य के साथ उतरेगी। लंदन में हुए वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पूल चरण में 7-1 से हराया था जबकि क्लासिफिकेशन मैच में चिर प्रतिद्वंद्वियों को 6-1 से पीटा था।
 
 
इस वर्ष भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन में हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में जबरदस्त मैच देखने को मिला था और अब यह हॉकी प्रशंसकों के लिए दूसरा मौका है, जब उसे फिर से दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा।
 
बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर भारतीय कप्तान मनप्रीत सिंह ने जीत का आश्वासन जताया है। उन्होंने कहा कि लंदन में जो हुआ था वह हमारे लिए अब इतिहास है। हमने वहां बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन उसी परिणाम को दोबारा हासिल करने के लिए हमें अपने खेल पर ध्यान देना होगा। लंदन में हुए वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को पूल चरण में 7-1 से हराया था जबकि क्लासिफिकेशन मैच में चिर प्रतिद्वंद्वियों को 6-1 से पीटा था।
 
हालांकि मनप्रीत ने माना कि टीम को पिछले प्रदर्शन या परिणामों के बारे में ही नहीं सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी टीम का ध्यान तालिका के अपने पूल में शीर्ष पर रहना है और इसके लिए हमें पाकिस्तान के खिलाफ हर विभाग में बढ़िया प्रदर्शन करना होगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नहीं चला पठान बंधुओं का जादू...