मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India opens with a convincing victory over Nepal in Kho Kho World Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 14 जनवरी 2025 (12:40 IST)

Kho Kho World Cup में भारत का जीत से आगाज, नेपाल को हराया 42-37 से

भारत ने खो खो विश्व कप पहले के रोमांचक मुकाबले में नेपाल को हराया

Kho Kho
भारत ने सोमवार को नेपाल को 42-37 से हराकर खो खो विश्व कप 2025 में शानदार शुरुआत की।आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गये मैच में टीम के वजीर प्रतीक वाइकर की अगुआई में भारत के हरफनमौला प्रदर्शन ने खो खो विश्वकप का पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता।

भारत की शानदार शुरुआत करते हुए मैच के पहले टर्न में मात्र 60 सेकंड में नेपाल के पहले तीन डिफेंडरों को ढेर कर दिया। प्रतीक वाइकर और रामजी कश्यप की शानदार फ्लाइंग जंप की बदौलत भारत ने पहले टर्न में तीन मिनट शेष रहते हुए 14 अंकों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली, जिसमें नेपाल के दो डिफेंडरों को आउट कर दिया।

वजीर के रूप में प्रतीक वाइकर की जगह लेने वाले सचिन भार्गो ने रात की सबसे बेहतरीन मूवमेंट दिखाई। उन्होंने शानदार स्काईडाइव करके ब्रेक के समय स्कोर को 24 टच पॉइंट तक पहुंचाया, जिससे नेपाल की टीम 'ड्रीम रन' हासिल नहीं कर पाई । ड्रीम रन में डिफेंडर मैट से बाहर निकले बिना तीन मिनट तक टिके रहते हैं, जिसके बाद डिफेंडिंग टीम को हर 30 सेकंड में एक पॉइंट मिलता है।

नेपाल को टर्न 2 में छह पॉइंट हासिल करने के लिए लगभग दो मिनट लगे, लेकिन उन्होंने जोरदार वापसी की। भारतीय डिफेंडर ड्रीम रन हासिल करने से रोक दिए गए, जिससे नेपाल को अपने टर्न के दौरान 20 पॉइंट हासिल करने का मौका मिल गया। नेपाल के ऑलराउंडर जोगेंद्र राणा मुख्य आक्रामक खिलाड़ी बनकर उभरे, उन्होंने दो डाइव सहित चार पॉइंट हासिल किए, जिससे उनकी टीम मुकाबले में पूरी तरह बनी रही।

खो खो विश्व कप 2025 का पहला ड्रीम रन नेपाल के भरत सारू ने हासिल किया, लेकिन यह अपर्याप्त साबित हुआ क्योंकि भारत 24 पॉइंट से 42 पॉइंट पर पहुंच गया, जिससे मेजबान टीम की बढ़त खेल के चौथे टर्न में 21 पॉइंट पर पहुंच गई।
झलक बीके ने टर्न 4 में नेपाल के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम ने एक बार फिर अंतर को पांच पॉइंट तक कम कर दिया। हालांकि, यह देर से मिली बढ़त टीम इंडिया को प्रभावशाली जीत हासिल करने से रोकने के लिए पर्याप्त नहीं थी। और इसी के साथ मेजबान देश को खो-खो विश्व कप 2025 के लिए एक शानदार शुरुआत मिली।(एजेंसी)