गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India, football, FIFA rankings, FIFA latest rankings
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जनवरी 2018 (23:35 IST)

भारत ने फीफा रैंकिंग में किया तीन स्थान का सुधार

भारत ने फीफा रैंकिंग में किया तीन स्थान का सुधार - India, football, FIFA rankings, FIFA latest rankings
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की ताजा रैंकिंग में तीन स्थानों के सुधार के साथ 102वें स्थान पर आ गया है। भारतीय टीम ने पिछले एक महीने में 13 अंक जुटाए है जिससे उसके कुल 333 अंक हो गए है। साल की पहली रैंकिंग में भारतीय टीम कतर से एक स्थान ऊपर और एशियाई देशों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर है।


एशियाई देशों में ईरान की टीम शीर्ष पर है जिसकी विश्व रैंकिंग 34वीं है। बीता साल (2017) भारतीय टीम के लिए शानदार रहा क्योंकि टीम को एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। इस दौरान नौ मैचों में टीम ने सात मैच जीतने में कामयाब रहीं और दो मैच ड्रा रहे।

भारतीय टीम 2019 एफसी एशियन कप के लिए क्वालीफाई करने में भी कामयाब रही। रैंकिंग में शीर्ष 14 टीमों में कोई बदलाव नहीं हुआ। मौजूदा विश्व चैम्पियन जर्मनी शीर्ष पर बरकरार है, जिसके बाद रैंकिंग में ब्राजील, पुर्तगाल, अर्जेंटीना और बेल्जियम की टीमें है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप, निलंबित