• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India defeats Hongkong to four is to nil to qualify for the AFC qualifiers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 जून 2022 (23:06 IST)

भारत ने हॉंगकॉंग को 4-0 से हराकर किया AFC एशियाई कप में प्रवेश

भारत ने हॉंगकॉंग को 4-0 से हराकर किया AFC एशियाई कप में प्रवेश - India defeats Hongkong to four is to nil to qualify for the AFC qualifiers
भारत ने कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में हॉंगकॉंग को हराकर एएफसी एशियाई क्वालिफायर में प्रवेश किया है। हालांकि इस मैच से पहले ही भारत ने क्वालिफायर के लिए क्वालिफाय कर लिया था लेकिन इस मैच में भारत ने एक बड़ी जीत अर्जित की।

फलस्तीन ने ग्रुप में शीर्ष पर रहने के कारण 24 टीम के फाइनल्स के लिये सीधे क्वालीफाई कर लिया जबकि चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज होने के बावजूद फिलीपीन्स बाहर हो गया।

छह क्वालीफाईंग ग्रुप में से केवल शीर्ष पर रहने वाली टीम ही सीधे क्वालीफाई करती हैं। इसके अलावा अपने ग्रुप में दूसरी सर्वश्रेष्ठ टीम को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है।

इस मैच से पहले भारत के ग्रुप डी में छह अंक थे और वह गोल अंतर में हांगकांग से पीछे दूसरे स्थान पर था। उसने अपने आखिरी ग्रुप मैच से पहले ही क्वालीफाई कर लिया।लेकिन इस बड़ी जीत से भारत शीर्ष पर पहुंच गया।
यह पहला अवसर है जबकि भारत ने लगातार दूसरी बाद एशियाई कप के लिए क्वालीफाई किया है। वह 2019 में ग्रुप लीग से बाहर हो गया है।

भारत ने कुल मिलाकर पांचवीं बार - 1964, 1984, 2011, 2019 और अब 2023 में इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिये क्वालीफाई किया।
ये भी पढ़ें
साल 2022 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराया, यह है तीसरे टी-20 की 10 बड़ी बातें