शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India scores par above score against south africa in the third T20
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जून 2022 (21:21 IST)

तीसरे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 180 रनों का लक्ष्य

तीसरे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 180 रनों का लक्ष्य - India scores par above score against south africa in the third T20
भारत ने दमदार शुरुआत के दम पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 179 रनों का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने बेहतरीन शुरुआत दी लेकिन मध्यक्रम ने निराश किया। हालांकि स्थिति को संभालते हुए हार्दिक पांड्या ने अंत में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए भारत को 179 रनों तक पहुंचाया।

सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड (57) और ईशान किशन (54) के शानदार अर्धशतकों तथा हार्दिक पांड्या की 31 रन की तेज तर्रार पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में मंगलवार को पांच विकेट पर 179 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को उसके ओपनरों ने 97 रन की शानदार शुरुआत दी। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत 200 के ऊपर जाएगा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए लगातार विकेट निकाले और भारत को 179 रन पर रोक दिया।

गायकवाड ने 35 गेंदों पर 57 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए जबकि किशन ने 35 गेंदों पर 54 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। श्रेयस अय्यर ने 11 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 14 रन बनाये। पांड्या ने 21 गेंदों पर 31 रन में चार चौके लगाए। कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और आठ गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक ने छह और अक्षर पटेल ने नाबाद पांच रन बनाये।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस ने 29 रन पर दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
तीसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका पर 48 रनों से बड़ी जीत दर्ज कर टी-20 सीरीज में जीवित भारत