गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. India conceades collosal loss against German in Junior WC Semifinal
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 दिसंबर 2023 (19:51 IST)

सेमीफाइनल में जर्मनी से हार के साथ भारत का विश्वकप जीतने का सपना टूटा

सेमीफाइनल में जर्मनी से हार के साथ भारत का विश्वकप जीतने का सपना टूटा - India conceades collosal loss against German in Junior WC Semifinal
शानदार आक्रामक शुरुआत के बावजूद भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम गुरुवार को यहां एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप मलेशिया 2023 के सेमीफाइनल में जर्मनी से कड़े मुकाबले में 1-4 से हार गई।उत्तम सिंह के नेतृत्व वाली भारतीय टीम अब फ्रांस और स्पेन के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम से भिड़ेगी।

भारत ने पहले क्वार्टर के पहले चार मिनट के भीतर दो पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये मगर उसे गोल में तब्दील करने में विफल रहा वहीं जर्मनी ने जवाबी हमला बोलते हुये आठवें मिनट में पहला गोल दाग दिया। सुदीप चिरमाको ने 11वें मिनट में शानदार फील्ड गोल कर भारत को बराबरी पर ला दिया।

दूसरे क्वार्टर में भारत को पेनल्टी कॉर्नर के रूप में कई मौके मिले, लेकिन वे किसी को भी गोल में बदलने में असमर्थ रहे। दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में जर्मनी को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया और बेन हस्बैक ने 30वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया।

भारतीय टीम ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत फ्रंटफुट पर की और उन्हें अपने आक्रामक रवैये का इनाम मिला जब तीसरे क्वार्टर में छह मिनट शेष रहते टीम ने अपना 11वां पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया, लेकिन जर्मनी उन्हें गोल करने से रोकने में कामयाब रहा। पॉल ग्लैंडर ने 41वें मिनट में जर्मनी के दूसरे पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त दोगुनी कर दी, जिससे तीसरे क्वार्टर के अंत में स्कोर 1-3 हो गया।

चौथे क्वार्टर में भारतीयों ने जर्मनों पर दबाव बनाया लेकिन वे उनकी रक्षापंक्ति को भेदने में असमर्थ रहे। खेल में दस मिनट से भी कम समय शेष रहने पर भारत को दो बैक-टू-बैक पेनल्टी कॉर्नर के रूप में उम्मीद मिली, लेकिन जर्मन रक्षकों के अथक प्रयास के कारण कोई भी गोल नहीं हो सका। फ्लोरियन स्पिर्लिंग ने 58वें मिनट में जर्मनी के लिए चौथा गोल किया और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

भारत अब तीसरे स्थान के लिए 16 दिसंबर को दूसरे सेमीफाइनल के हारने वाले से खेलेगा, जहां फ्रांस का सामना स्पेन से होगा।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने पहले फील्डिंग चुनी