एफआईएच चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया से मिली हार
ब्रेडा (नीदरलैंड)। भारत को एफआईएच चैंपियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के कड़े मुकाबले में बुधवार को यहां विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा जो टूर्नामेंट में उसकी पहली हार है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट का अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लैशलन शार्प (छठे मिनट), टाम क्रेग (15वें मिनट) और ट्रेंट मिटोन (33वें मिनट) के गोलों की बदौलत जीत दर्ज की।
भारत ने हालांकि कड़ी चुनौती पेश की और उसकी तरफ से वरुण कुमार (10वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (58वें मिनट) ने गोल दागे। इस हार के साथ भारत तीन मैचों में दो जीत और एक हार से छ: अंक जुटाकर तीसरे स्थान पर खिसक गया है। ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में सात अंक के साथ शीर्ष पर है।
मेजबान नीदरलैंड की टीम छ: अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। छ: देशों के इस टूर्नामेंट में राउंड रॉबिन चरण के बाद दो शीर्ष टीमें रविवार को फाइनल में भिड़ेंगी। भारत को अपने अगले मैच में कल बेल्जियम से भिड़ना है। मैच में दोनों ही टीमों को पेनल्टी कॉर्नर के रूप में गोल के कई मौके मिले। जहां ऑस्ट्रेलिया को सात पेनल्टी कॉर्नर मिले तो वहीं भारत अपने नौ पेनल्टी कॉर्नर में से केवल एक को ही भुना पाया।
इससे पहले भारत ने टूर्नामेंट में अपने शुरुआती दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए धुर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना को हराया था। भारत ने अपने पहले मैच में जहां पाकिस्तान को 4-0 से धोया वहीं दूसरे मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से शिकस्त दी। (भाषा)