• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Hockey, India defeat NZ 3-1 to keep alive Paris Olympics hopes
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 15 जनवरी 2024 (11:24 IST)

भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक की उम्मीद जीवंत रखी

सलीमा टेटे का खेल शानदार रहा और वह अपनी रफ्तार और ड्रिबलिंग काबिलिय से भारत के प्रत्येक हमले में शामिल रहीं

भारत ने न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक की उम्मीद जीवंत रखी - Hockey, India defeat NZ 3-1 to keep alive Paris Olympics hopes
FIH Olympic qualifiers : भारतीय महिला हॉकी टीम ने रविवार को  एफआईएच महिला ओलंपिक क्वालीफायर (FIH Women's Olympic Qualifier) के अपने दूसरे पूल मैच में शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) का टिकट हासिल करने की उम्मीदों को जीवंत रखा।
 
शनिवार को जारी विश्व रैंकिंग में एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसकने वाली भारतीय टीम की टूर्नामेंट में शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसे पूल बी के पहले मैच में निचली रैंकिंग पर काबिज अमेरिका से 0-1 से हार झेलनी पड़ी।
 
न्यूजीलैंड ने शनिवार को इटली पर 3-0 से आसान जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें
NRAI के शीर्ष अधिकारी ने कहा, मानवजीत को अयोग्य घोषित करना अनुचित