हरियाणा 106 पदक के साथ राष्ट्रीय पैरालंपिक में बना ओवरऑल चैंपियन
हरियाणा ने बृहस्पतिवार को संपन्न 23वीं राष्ट्रीय पैरालंपिक एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 49 स्वर्ण सहित 106 पदक जीतकर शीर्ष स्थान हासिल किया।हरियाणा ने 49 स्वर्ण के अलावा 32 रजत और 25 कांस्य पदक भी जीते तथा पदक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए ओवरऑल चैंपियन बना।
मेजबान तमिलनाडु 17 स्वर्ण, 18 रजत और 12 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा जबकि उत्तर प्रदेश ने 14 स्वर्ण, 17 रजत और 11 कांस्य के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।राजस्थान और महाराष्ट्र इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में शीर्ष पांच में रहे।
प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन हरियाणा ने पुरुषों की चक्का फेंक एफ 37 स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया। भविष्य ने 44.27 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि उनके राज्य के साथी हनी 44.13 मीटर के प्रयास से दूसरे स्थान पर रहे। हरियाणा के ही अंकित ने कांस्य पदक हासिल किया।
पुरुषों की चक्का फेंक एफ 51 स्पर्धा में हरियाणा के धरमबीर ने 10.91 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि एफ62/एफ64 स्पर्धा में सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (SSCB) के प्रदीप कुमार 44.00 मीटर के थ्रो के साथ शीर्ष पर रहे।एसएससीबी के राकेश ने 49.52 मीटर के प्रयास के साथ पुरुषों की चक्का फेंक एफ42/एफ43/एफ44 स्पर्धा जीती।
हरियाणा की एकता भयान ने क्लब थ्रो एफ32/एफ51 स्पर्धा में अपना दबदबा बनाए रखा और 20.14 मीटर के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता।महिलाओं की 200 मीटर टी35/टी36/टी37 स्पर्धा के फाइनल में दिल्ली की प्रियंका शर्मा ने 38.11 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।प्रतियोगिता में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1,476 पैरा खिलाड़ियों ने 155 स्पर्धाओं में भाग लिया।
(भाषा)