शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Gregor Dimitrov, Juan Martin del Potro
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (20:24 IST)

सिनसिनाटी ओपन : दिमित्रोव ने पहली बार पोत्रो को हराया

सिनसिनाटी ओपन : दिमित्रोव ने पहली बार पोत्रो को हराया - Gregor Dimitrov, Juan Martin del Potro
सिनसिनाटी। बुल्गारिया के ग्रेगोर दिमित्रोव ने अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को करियर में पहली बार पराजित कर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि महिलाओं में रोमानिया की सिमोना हालेप में फिर से नंबर वन बनने के लक्ष्य के साथ तीसरे दौर में जगह बना ली।
 
पुरुष एकल के तीसरे दौर के मुकाबले में 7वीं सीड दिमित्रोव ने पोत्रो को लगातार सेटों में 6-3, 7-5 से हराया, जो उनकी करियर के पिछले 6 मुकाबलों में पहली जीत है। उन्होंने भीषण गर्मी में 1 घंटे 39 मिनट तक चले मैच में जीत अपने नाम की। बुल्गारियाई खिलाड़ी इस वर्ष अपने दूसरे सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए जापान के यूईची सुगिता से भिड़ेंगे जिन्होंने एटीपी मास्टर्स 1000 क्वार्टर फाइनल में पहली बार जगह बनाई है।
 
गैर वरीय सुगिता ने रूस के कारेन खाचानोव को 6-7, 6-3, 6-3 से हराया। हालांकि उनके मैच के बीच में खराब मौसम से 2 घंटे से अधिक देरी भी हुई। जापानी खिलाड़ी ने इस वर्ष अंताल्या ओपन में खिताब जीता था। अन्य मैचों में अमेरिका के जॉन इस्नर ने हमवतन फ्रांसेस टियाफोए को 7-6, 7-5 से हराया।
 
इस्नर को क्वार्टर फाइनल में एक बार फिर हमवतन खिलाड़ी जेयर्ड डोनाल्डसन से भिड़ना होगा जिन्होंने निकोलास बासिलाशिविल को लगातार सेटों में 6-4, 7-6 से मात दी। वे दिन के चौथे गैर वरीय खिलाड़ी रहे जिन्होंने अंतिम 8 में प्रवेश किया। तीसरी सीड ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को हालांकि फ्रांस के एड्रियन मिनारियो को हराने में 2 टाईब्रेक में जूझना पड़ा और 7-6, 7-6 से उन्होंने मैच जीता।
 
थिएम के सामने अब स्पेन के डेविड फेरर की चुनौती रहेगी जिन्होंने 11वीं सीड पाब्लो बुस्ता को आसानी से 6-4, 6-4 से हराया। बारिश से ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस का मैच भी रुका। क्रोएशिया के इवो कार्लोविच के खिलाफ पहले सेट में उन्होंने मैच रुकने तक 4-3 की बढ़त बना ली थी। बारिश के ही कारण शीर्ष वरीय स्पेन के राफेल नडाल का हमवतन एलबर्ट रामोस के साथ मैच भी रोकना पड़ा।
 
महिला एकल के तीसरे दौर के मुकाबलों में रोमानिया की हालेप ने अनास्तासिया सेवासोवा को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर अपने फिर से नंबर 1 बनने की उम्मीद को बनाए रखा। हालेप लगातार 5वें वर्ष सिनसिनाटी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं।
 
6ठी सीड कैरोलीन वोज्नियाकी ने भी 21 साल की ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायर एश्ले बार्टी के ड्रीम रन को 6-4, 6-2 से थाम लिया और क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। 8वीं सीड स्वेत्लाना कुज्नेत्सोवा ने स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को 6-2, 6-4 से हराया।
 
रोमानियाई खिलाड़ी हालेप यदि यहां खिताब जीतती हैं तो वे मौजूदा नंबर 1 कैरोलीना प्लिस्कोवा को पछाड़ देंगी जिन्होंने गत वर्ष सिनसिनाटी का खिताब जीता था। प्लिस्कोवा ने अपने तीसरे दौर के मैच में इटली की कैमिला ज्यार्जी के खिलाफ पहले सेट में 3-0 की बढ़त बना ली है लेकिन फिर बारिश से उनका मैच रोक दिया गया। हालेप के सामने अगले दौर में ब्रिटेन की, जोहाना कोंटा की चुनौती रहेगी। 
 
विंबलडन चैंपियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने अमेरिका की मैडिसन की को 6-4 3-6 7-6 से हराया और अब वे कुज्नेत्सोवा से भिड़ेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दांबुला में सीरीज से पहले विराट की मौज-मस्ती