मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Dambulla, India-Sri Lanka ODI series
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (20:30 IST)

दांबुला में सीरीज से पहले विराट की मौज-मस्ती

दांबुला में सीरीज से पहले विराट की मौज-मस्ती - Virat Kohli, Dambulla, India-Sri Lanka ODI series
दांबुला। श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंदने के बाद उत्साह से भरपूर टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए यहां दांबुला पहुंच गई है और सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली यहां मौज-मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। 
 
भारत को पहला मुकाबला 20 अगस्त को खेलना है। कप्तान विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट में कई तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वे यहां की खूबसूरत जगहों में मस्ती करते नजर आ रहे हैं। 
 
कप्तान विराट ने, जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उनमें वे भारतीय टीम की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। वे एक सरोवर के सामने की सीढ़ी में खड़े सेल्फी ले रहे हैं। उन्होंने फोटो के साथ लिखा है कि वनडे के लिए अब दांबुला में, एक और खूबसूरत दृश्य। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसमें दांबुला पहुंचने पर स्थानीय प्रशंसकों द्वारा भारतीय टीम का स्वागत करते हुए दिखाया जा रहा था। तस्वीरों में भारतीय खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी समेत कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
 
धुरंधर बल्लेबाज 28 वर्षीय विराट खुद लगातार ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए अपने अनुभव बांटते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने 13 अगस्त को खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य को दिखाया था और लिखा था कि प्रकृति के इतने करीब होना एक अलग अहसास है। आप सभी के लिए दिन मंगलमय हो।
 
भारतीय टीम यहां बढ़े हुए मनोबल के साथ पहुंची है। टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन, रोहित शर्मा, कप्तान विराट कोहली और वनडे विशेषज्ञ महेन्द्र सिंह धोनी से भारतीय प्रशंसकों को एक बार फिर उम्मीदें होंगी कि वे यहां एक बार फिर, जोरदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाएं। भारत की बल्लेबाजी औरर गेंदबाजी दोनों में ही गहराई नजर आ रही है। (वार्ता)