शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Germany will allow restoration of football season only in May
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (18:06 IST)

मई में फुटबॉल सत्र की बहाली की अनुमति देगा जर्मनी

मई में फुटबॉल सत्र की बहाली की अनुमति देगा जर्मनी - Germany will allow restoration of football season only in May
फ्रैंकफर्ट एम मेन। जर्मन सरकार दर्शकों के बिना बुंदेसलीगा के सत्र की मई में बहाली की अनुमति दे सकती है। कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन के चलते मार्च से यहां फुटबॉल बंद है। 
 
राजनीतिज्ञों का मानना है कि 36 क्लबों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पहले और दूसरे डिविजन के मैच बहाल करने चाहिए। मीडिया रपटों के अनुसार लीग की 36 टीमों में से एक दर्जन से अधिक दिवालिया होने की कगार पर है। 
 
क्लब अगर इस साल का सत्र पूरा करते हैं तो टीवी अनुबंधों से 30 करोड़ यूरो मिलेंगे। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और बाकी राज्यों के प्रमुख टेलिकांफ्रेंस में तय करेंगे कि मैच कब से बहाल होने हैं। 
 
मीडिया का अनुमान है कि 21 मई से मैच फिर शुरू होंगे। ऐसा होता है कि बुंदेसलीगा फुटबॉल की बहाली करने वाली पहली बड़ी यूरोपीय लीग हो जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन भी हो सकता है रद्द