रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Germany to land in India next month for a test series
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (14:40 IST)

ओलंपिक की हार का बदला चुकाने का मौका, यह टीम अगले महीने आएगी भारत

भारत और जर्मनी के बीच होगी द्विपक्षीय हॉकी श्रृंखला

Paris Olympics
हॉकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम 23 और 24 अक्टूबर को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडिमय में जर्मनी के साथ दो मैचों की द्विपक्षीय हॉकी श्रृंखला खेलेंगी।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप टिर्की ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “जर्मनी के खिलाफ इस द्विपक्षीय श्रृंखला विश्व स्तरीय हॉकी का एक उल्लेखनीय प्रदर्शन होगा। भारत और जर्मनी दोनों का खेल में समृद्ध इतिहास है और इस श्रृंखला से प्रशंसकों को दुनिया की दो सबसे मजबूत टीमों के बीच शानदार प्रतिस्पर्धा देखने का अवसर मिलेगा। हम इस आयोजन की मेजबानी करके गौरवान्वित हैं, जो न केवल हॉकी की भावना को बढ़ावा देगा बल्कि दोनों देशों के बीच रिश्ते भी मजबूत करेगा।”

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कहा, “भारत-जर्मनी हॉकी प्रतिद्वंद्विता हमेशा एक रोमांचक प्रतियोगिता रही है। हमारे खिलाड़ी ऐसी बेहतरीन टीम के खिलाफ खेलने के लिए उत्सुक हैं और मेरा मानना ​​है कि यह श्रृंखला दोनों टीमों को भविष्य के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से पहले अपने कौशल और रणनीतियों को बेहतर बनाने का मौका देगी।”
जर्मन हॉकी महासंघ के अध्यक्ष हेनिंग फास्टरिच ने अपनी खुशी साझा करते हुए कहा, “भारत हमेशा से हॉकी के लिए एक खास जगह रहा है और हमारी टीम उत्साही भारतीय हॉकी प्रशंसकों के सामने खेलने के लिए उत्साहित है। यह सीरीज जर्मनी और भारत के बीच खेल संबंधों को मजबूत करने का एक शानदार अवसर होगा, साथ ही दोनों टीमों को आगामी वैश्विक आयोजनों की तैयारी के लिए एक प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करेगा। हम ऐतिहासिक मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलने की चुनौती और अनुभव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”(एजेंसी)