• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Garbine Muguruza
Written By
Last Modified: पेरिस , रविवार, 5 जून 2016 (11:05 IST)

कोर्ट पर सिर्फ जीत के बारे में सोचती हूं : मुगुरुजा

कोर्ट पर सिर्फ जीत के बारे में सोचती हूं : मुगुरुजा - Garbine Muguruza
पेरिस। स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा ने वर्ष के दूसरे ग्रैंडस्लैम फ्रेंच ओपन के महिला एकल में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद कहा कि जब वे कोर्ट पर होती हैं तो सिर्फ जीत के बारे में सोचती हैं।
 
मुगुरुजा ने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स को शनिवार को लगातार सेटों में 7-5, 6-4 से हराकर फ्रेंच ओपन की नई मल्लिका बनने का गौरव हासिल किया और अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता।
 
उन्होंने टॉप सीड और गत चैंपियन सेरेना को खिताबी मुकाबले में टिकने नहीं दिया और सेरेना का 22वां ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना तोड़ दिया। 22 वर्षीय मुगुरुजा सोमवार को जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में भी दूसरा स्थान हासिल कर लेंगी। 
 
उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं अभी इसी जीत के सिलसिले को बरकरार रखूं तथा और टूर्नामेंट जीतूं। जब मैं कोर्ट पर होती हूं तो अपने खेल पर अधिकार बनाए रखना चाहती हूं और सिर्फ जीत के बारे में सोचती हूं।
 
मुगुरुजा ने कहा कि मैं और अधिक कप अपने देश में लाना चाहती हूं। मुझे लगता है कि यह जीत महिला टेनिस में कुछ नया लाएगी। स्पेनिश खिलाड़ी ने सेरेना को इस वर्ष ग्रैंडस्लैम फाइनल में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन एंजेलिक केर्बर के बाद हराया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
खेलमंत्री ने मोहम्मद अली को बताया केरल का खिलाड़ी, बवाल