• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Minister statement on muhammad Ali
Written By
Last Updated :कोच्चि , रविवार, 5 जून 2016 (19:29 IST)

खेलमंत्री ने मोहम्मद अली को बताया केरल का खिलाड़ी, बवाल

sports Minister
कोच्चि। महान मुक्केबाज मोहम्मद अली के निधन की खबर सुनते ही दुनियाभर के लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं, लेकिन केरल के खेलमंत्री ईपी जयाराजन ने विवादित बयान देते हुए उन्हें राज्य का खिलाड़ी बता दिया। 
खेलमंत्री ईपी जयाराजन ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें हाल ही में मोहम्मद अली के निधन के बारे में पता चला। अली केरल के जानेमाने खिलाड़ी थे और उन्होंने केरल के लिए स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया। मंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। 
 
उल्लेखनीय है कि 3 बार के पूर्व विश्व चैंपियन अमेरिका के मशहूर मुक्केबाज मोहम्मद अली का शनिवार को 74 साल की उम्र में सांस की बीमारी के चलते निधन हो गया था। अली फीनिक्स (अमेरिका) के अस्पताल में भर्ती थे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सुशील कुमार के 'ओलंपिक सपने' पर आज होगा फैसला