सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Garbine Mugguruza, Sydney International Tennis Tournament
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जनवरी 2018 (21:02 IST)

गरबाइन मुगुरूज़ा 'सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट' से हटीं

गरबाइन मुगुरूज़ा 'सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट' से हटीं - Garbine Mugguruza, Sydney International Tennis Tournament
सिडनी। विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी स्पेन की गरबाइन मुगुरूज़ा जांघ में चोट के कारण बुधवार को सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट से हट गईं, जिसने उनके अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने को लेकर संदेह पैदा कर दिया है।


मुगुरूज़ा ने किकी बर्टेंस को 6-3, 7-6 से हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, लेकिन उसके बाद वह जांघ में चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गईं, जिसने उनके मेलबर्न में खेलने पर भी संदेह पैदा कर दिया है। विंबलडन चैंपियन को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड दिया गया था, जबकि गत सप्ताह ब्रिसबेन इंटरनेशनल में भी उनके पैरों में खिंचाव आ गया था। बर्टेंस के खिलाफ मैच में भी उन्हें मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा।

मुगुरूज़ा ने हालांकि पिछले तीनों मैचों में उन्हें हराने वाली हॉलैंड की खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मैच के बाद मुगुरूजा ने कहा, मैं शुरू से ही कुछ असहज महसूस कर रही थी। मुझे ब्रिसबेन में भी ऐसी ही परेशानी हुई थी। हालांकि 2013 की चैंपियन और सिडनी में गत वर्ष उपविजेता रहीं एग्निज्स्का रदवांस्का ने युवा अमेरिकी क्वालिफायर सिसी बेलिस को 7-6, 6-0 से हराते हुए अपनी तैयारियों को पुख्ता किया।

पोलैंड की खिलाड़ी अब अगले मैच में कैमिला जार्जिया से भिड़ेंगी, जिन्होंने दो बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वीतोवा को 7-6, 6-2 से हराया। पुरुषों के ड्रॉ में पाओलो लोरेंजी ने शीर्ष वरीय एलबर्ट रामोस विनोलास को दूसरे दौर में हराया। रामोस को दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट की भी जरूरत पड़ी और वह 45वीं रैंकिंग के लोरेंजी से 6-3, 7-5 से हार गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल द्रविड़ के बेटे का कमाल, टीम को दिलाई जीत