शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. France to play with Ronaldo and company in final
Written By
Last Modified: पेरिस , शनिवार, 9 जुलाई 2016 (13:37 IST)

यूरो फाइनल में फ्रांस का सामना पुर्तगाल से

यूरो फाइनल में फ्रांस का सामना पुर्तगाल से - France to play with Ronaldo and company in final
पेरिस। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेहतरीन फॉर्म की बदौलत आत्मविश्वास से ओतप्रोत पुर्तगाल यूरो 2016 फुटबॉल फाइनल में मेजबान फ्रांस को खिताब जीतने से रोकने के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगी। पिछले नवंबर में जर्मनी के खिलाफ नुमाइशी मैच के दौरान इस स्टेडियम पर आत्मघाती हमला हुआ था। पेरिस में अलग-अलग स्थानों पर हुए आतंकी हमलों में 130 लोग मारे गए थे।
 
फ्रांस ने जर्मनी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है और अब उसकी नजरें 1984 यूरो चैंपियनशिप और 1998 विश्व कप के बाद अपनी सरजमीं पर तीसरा बड़ा खिताब जीतने पर है।
 
फ्रांस के कोच दिदिएर देसचैम्प्स ने कहा कि फ्रांस में खुशी का माहौल है। यह अद्भुत कहानी है। मेरे पास फ्रांस की सारी समस्याओं को सुलझाने की ताकत नहीं है लेकिन हम लोगों को दुखों को भुलाने में मदद कर सकते हैं। 
 
फ्रांसीसी स्ट्राइकर अंतोइन ग्रीजमैन के लिए यह मैच काफी अहम है। चैंपियंस लीग फाइनल में एटलेटिको मैड्रिड की ओर से रीयाल मैड्रिड के खिलाफ पेनल्टी चूकने वाले ग्रीजमैन की इस टूर्नामेंट में शुरुआत भी खराब रही थी लेकिन वे टूर्नामेंट के स्टार बनकर उभरे। उन्होंने आयरलैंड, आइसलैंड और जर्मनी के खिलाफ गोल किए। अब तक 6 गोल कर चुका यह खिलाड़ी गोल्डन बूट का दावेदार है।
 
दूसरी ओर रोनाल्डो ने वेल्स के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार गोल करके टीम को 2-0 से जीत दिलाई थी। फरवरी में 31 बरस के होने जा रहे रोनाल्डो को बखूबी इल्म है कि उनके पास देश को पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिताब दिलाने का इससे बेहतर मौका नहीं होगा।
 
फ्रांस के खिलाफ वे अभी तक जीत दर्ज नहीं कर सके हैं। पुर्तगाल 1975 से लेकर अब तक फ्रांस से 10 मैच हार चुका है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मरे, राओनिच विंबलडन फाइनल में