शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Andy Muray in Wimbledon final
Written By
Last Modified: लंदन , शनिवार, 9 जुलाई 2016 (13:42 IST)

मरे, राओनिच विंबलडन फाइनल में

मरे, राओनिच विंबलडन फाइनल में - Andy Muray in Wimbledon final
लंदन। ब्रिटेन के एंडी मरे की नजरें अपने दूसरे विम्बलडन खिताब पर होंगी, जब वे यहां पहली बार फाइनल में पहुंचे कनाडा के मिलोस राओनिच से खेलेंगे।
 
मरे ने चेक गणराज्य के 10वीं वरीयता प्राप्त थामस बर्डीच को 6-3, 6-3, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया जबकि राओनिच ने शुक्रवार को रोजर फेडरर को 6-3, 6-7, 4-6, 7-5, 6-3 से हराकर उलटफेर किया।
 
इस हार के साथ फेडरर का रिकॉर्ड 8वां विम्बलडन और करियर का 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया। पिछले 14 साल में पहली बार फेडरर, नोवाक जोकोविच या रफेल नडाल विम्बलडन फाइनल में नहीं होंगे।
 
मरे ने 3 साल पहले यहां खिताब जीता था और 1936 में फ्रेड पेरी के बाद विम्बलडन जीतने वाले पहले ब्रिटिश खिलाड़ी बने थे। ऑस्ट्रेलियाई ओपन और फ्रेंच ओपन फाइनल में जोकोविच से हारने वाले मरे इस बार फाइनल में हार का कलंक धोना चाहेंगे।
 
राओनिच के खिलाफ उनके करियर का रिकॉर्ड 6-3 है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दो माह के भीतर रोनाल्डो और ग्रीजमन एक बार फिर आमने-सामने