• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Former England player Sansam hospitalized due to head injury
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (16:45 IST)

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी सैनसम सिर में चोट के कारण अस्पताल में भर्ती

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी सैनसम सिर में चोट के कारण अस्पताल में भर्ती - Former England player Sansam hospitalized due to head injury
लंदन। इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी केनी सैनसम सिर में गंभीर चोट के कारण अस्पताल में भर्ती हुए है। आर्सेनल के 61 साल के रक्षापंक्ति के इस पूर्व खिलाड़ी के ट्विटर हैंडल ने उनके इलाज की पुष्टि की। सैनसम 1986 विश्व कप में ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल वाले प्रकरण में शामिल थे। 
 
इंग्लैंड के लिए 86 मैच और दो विश्व कप (1982, 1986) में खेलने वाले इस खिलाड़ी के परिवार ने हालांकि चोट का कारण नहीं बताया लेकिन इस बात की पुष्टि की कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। 
 
ट्विटर पर जारी बयान में कहा गया, ‘केनी इस समय अस्पताल में बीमार हैं। उनकी देखभाल अच्छी तरह से की जा रही है और वह कोविड-19 से ग्रसित नहीं है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रियंका ने मजदूरों के लिए 1000 बसें चलाने की योगी से मांगी अनुमति