रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Former Brazilian footballer Ronaldinho arrested in fake passport case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (23:29 IST)

ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार

ब्राजील के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार - Former Brazilian footballer Ronaldinho arrested in fake passport case
एसनशिओन। ब्राज़ील फुटबॉल टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डिन्हो और उनके भाई राबर्टो असीस को पराग्वे की राजधानी एसनशिओन में फर्जी पासपोर्ट के साथ घुसने के मामले में बुधवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
पराग्वे के गृह मंत्री यूक्लिड्स एसवेडो ने बताया कि 39 वर्षीय रोनाल्डिन्हो और राबर्टो को पुलिस ने याच रिसोर्ट एंड गोल्फ क्लब में प्रेसिडेंशियल सुइट में छापा मारकर गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा, रोनाल्डिन्हो के पास से फर्जी पासपोर्ट बरामद किया गया है और यह अपराध है जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 
 
एसवेडो ने कहा, मैं उनकी खेल की उपलब्धियों का सम्मान करता हूं लेकिन कानून का सम्मान किया जाना चाहिए फिर बेशक आप कोई भी हों। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है। 
 
उल्लेखनीय है कि रोनाल्डिन्हो ने वर्ष 2018 में फुटबॉल से संस्यास ले लिया था और इससे पहले भी वह कई मामलों के चलते सुर्ख़ियों में रहे हैं।
ये भी पढ़ें
TOISA में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनी पीवी सिंधू