मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Copa America Football Tournament
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जुलाई 2019 (13:36 IST)

ब्राजील ने जीता कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब, पेरू को दी शिकस्‍त

ब्राजील ने जीता कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब, पेरू को दी शिकस्‍त - Copa America Football Tournament
रियो दि जिनेरियो। 10 खिलाड़ियों तक सिमटी ब्राजील ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में पेरू को 3-1 से हराकर खिताब जीत लिया। कोपा अमेरिका में ब्राजील की यह नौवीं और 2007 के बाद पहली जीत है।

गैब्रियल जीसस ने दूसरा गोल दागा। इससे पहले एवर्टन ने ब्राजील को बढ़त दिलाई, लेकिन पेरू के कप्तान पाउलो गुएरेरो ने बराबरी का गोल दागा था। सब्स्टीट्यूट रिचार्लिसन ने आखिरी मिनट में मिली पेनल्टी पर तीसरा गोल किया। कोपा अमेरिका में ब्राजील की यह नौवीं और 2007 के बाद पहली जीत है।

जीसस को मैच खत्म होने से 20 मिनट पहले दूसरा पीला कार्ड मिलने के कारण बाहर जाना पड़ा। मैनचेस्टर सिटी का यह स्ट्राइकर आंखों में आंसू लिए लौटा। उसने गुस्से में पानी की बोतल को किक लगाई और हाथ से अश्लील इशारे भी किए।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
कनाडा ओपन के फाइनल में हारे पी. कश्‍यप, चीन के लि शि फेंग रहे विजयी