बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Parupalli Kashyap lost in Canadian Open final
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जुलाई 2019 (15:11 IST)

कनाडा ओपन के फाइनल में हारे पी. कश्‍यप, चीन के लि शि फेंग रहे विजयी

कनाडा ओपन के फाइनल में हारे पी. कश्‍यप, चीन के लि शि फेंग रहे विजयी - Parupalli Kashyap lost in Canadian Open final
कालगैरी। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैंपियन पारूपल्ली कश्यप कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में चीन के लि शि फेंग से 3 गेम के मुकाबले में हार गए। छठी वरीयता प्राप्त कश्यप को फेंग ने एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 21-14, 21-17 से हराया।

कश्यप ने ट्वीट किया, कनाडा ओपन में रजत। फाइनल मुकाबला अच्छा था। यह नहीं कह सकता कि सर्वश्रेष्ठ फार्म में था, लेकिन प्रदर्शन अच्छा रहा। मेरी मदद के लिए यहां कुछ दिन और रूकने के लिए एचएस प्रणय को धन्यवाद। अब लास एंजिलिसस की ओर।

कश्यप की मदद के लिए प्रणय वहां रूक गए थे क्योंकि कोच अमरीश शिंदे और फिजियो सुमांश एस को यूएस ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के लिए लौटना पड़ा।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल : पहली बार आमने-सामने होंगे भारत और न्यूजीलैंड