शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद ब्राजील में नहीं रुकेगा फुटबॉल
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (14:51 IST)

कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद ब्राजील में नहीं रुकेगा फुटबॉल

Football | कोरोना संक्रमण के मामलों के बावजूद ब्राजील में नहीं रुकेगा फुटबॉल
साओ पाउलो। एक शीर्ष जज ने खिलाड़ियों में कोरोनावायरस संक्रमण के जोखिम के बावजूद ब्राजील के शीर्ष श्रेणी के फुटबॉल मैच कराने को मंजूरी दे दी। ब्रासीलिया के श्रम न्यायाधीश लुई फिलीप विएइरा डि मेलो फिल्हो ने यहां पालमेइरास और गत चैंपियन फ्लामेंगो के बीच मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराने की अनुमति दी। 
मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। फ्लामेंगो ने कई युवा खिलाड़ियों को उतारा, क्योंकि उसकी टीम के 20 सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना संक्रमित पाए गए। क्लब ने ब्राजीली फुटबॉल परिसंघ से मैच स्थगित कराने की मांग की थी, जो उसने ठुकरा दी। ब्राजील में कोरोना महामारी से 1,40,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोच विजय यादव बोले, मैं हमेशा से जानता था कि IPL में बल्लेबाजी से स्टार बनेंगे तेवतिया