बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Football Tournament
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 जनवरी 2019 (17:02 IST)

माराकाना हॉल ऑफ फेम’ में ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने पदचिन्ह लगाए

Football Tournament
रियो डि जनेरो। ब्राजील के पूर्व स्टार फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो ने खेल से संन्यास लेने के एक वर्ष बाद रियो के मशहूर माराकाना स्टेडियम में ‘हॉल ऑफ फेम’ में पदचिन्ह लगाए। 
 
 
अब उनके पदचिन्ह ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले और जिको के साथ रखे जाएंगे। रोनाल्डिन्हो को 2011 में पदचिन्ह लगाने का आमंत्रण दिया गया था लेकिन व्यस्त होने के कारण उन्होंने तब उन्होंने इससे इनकार कर दिया था। 
 
बार्सिलोना के इस पूर्व स्ट्राइकर ने रोनाल्डो और रिवाल्डो के साथ मिलकर ब्राजील को 2002 का विश्व कप दिलाया था, इसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लंबी रेंज का यादगार फ्री किक गोल दागा था। उन्होंने कहा, यह मेरे करियर की सबसे बड़ी ट्रॉफियों में से एक है।  
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम के पास वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के करीब पहुंचने का मौका