इराक को राहत, फीफा ने हटाया प्रतिबंध
बोगोटा। फीफा ने इराक पर अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैचों की मेजबानी को लेकर लगा 3 दशक पुराना प्रतिबंध हटा दिया है। फीफा ने इराकी शहर आर्बिल, बसरा और कर्बला में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे दी है।
फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेनटिनो ने शुक्रवार को यहां फीफा परिषद की बैठक के बाद कहा कि हम आर्बिल, बसरा और कर्बला शहरों में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की अनुमति दे रहे हैं। (भाषा)