निराशाजनक प्रदर्शन कर फाइनल से चूकीं हिना
नई दिल्ली। पूर्व विश्व रिकॉर्डधारी महिला निशानेबाज हिना सिद्धू जर्मनी के म्यूनिख में चल रहे निशानेबाजी विश्वकप में महिला एयर पिस्टल स्पर्धा में निराशाजनक प्रदर्शन के साथ मात्र दो अंकों से फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।
27 वर्षीय हिना ने स्पर्धा में कमजोर शुरुआत की थी, लेकिन बाद में वापसी के बावजूद वे फाइनल में जगह बनाने से मात्र दो अंक से चूक गईं। 27 वर्षीय हिना ने 93, 96, 97 और 96 की सीरीज खेली और कुल 382 अंकों के साथ 103 प्रतिभागियों में 18वें स्थान पर रहीं।
अन्य भारतीयों में यशस्विनी सिंह देसवाल ने 381 और हरवीन स्रावो ने 373 अंक बटोरे। पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ओलंपियन चैंन सिंह 1163 अंकों के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ 44वें, सत्येंद्र सिंह (1161) और संजीव राजपूत (1148) क्रमश: 57वें और 69वें स्थान पर रहे।
भारतीय टीम ने मैक्सिको में हुए विश्वकप में एक स्वर्ण पदक और उससे पहले दिल्ली विश्वकप में एक स्वर्ण, दो रजत तथा दो कांस्य पदक जीते थे, लेकिन इस बार उसके प्रदर्शन में गिरावट आई है और इस सत्र में उसका पदकों का खाता नहीं खुला है। (वार्ता)