• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bangladesh cricket team
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 मई 2017 (12:00 IST)

बांग्लादेश को चैम्पियंस ट्रॉफी में अच्छे प्रदर्शन का यकीन

Bangladesh
डबलिन। बांग्लादेश को चैम्पियंस ट्रॉफी में पहले मैच से पूर्व अभी दो अभ्यास मैच और खेलने हैं लेकिन कप्तान मशरेफ मुर्तजा को यकीन है कि न्यूजीलैंड पर पांच विकेट से मिली जीत से उनकी टीम का मनोबल बढ़ेगा।
 
मुर्तजा ने कहा, 'अभ्यास मैच अहम होंगे और विकेट भी अलग होगी लेकिन भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैचों से हम बहुत कुछ सीखेंगे। ये दो बड़े मैच हैं।' उन्होंने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच कठिन था लेकिन आखिरी दो मैचों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है।'
 
न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 270 रन बनाए जिसके जवाब में बांग्लादेश ने पांच विकेट 199 रन पर गंवाने के बाद बिना कोई और विकेट खोए 10 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। महमूदुल्लाह ने 36 गेंद में छह चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 46 रन बनाए जिससे वनडे क्रिकेट में उनके 3000 रन भी पूरे हो गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्टोक्स की फिटनेस को लेकर अटकलों को मोर्गन ने किया खारिज