मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Federation Cup Kabaddi, Indore
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मई 2017 (20:19 IST)

फेडरेशन कप कबड्‍डी : 10 हजार दर्शक देख सकेंगे रोमांचक मुकाबले

Federation Cup Kabaddi
मल्हार आश्रम पर फेडरेशन कप कबड्‍डी के लिए भूमि पूजन करते हुए प्रांतीय संघ संचालक आलोक कुमार। समीप हैं विधायक उषा ठाकुर और अन्य पदाधिकारी
इन्दौर। इंदौर शहर में 35 वर्षों बाद हो रहे कबड्डी के फेडरेशन कप की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है और स्पर्धा स्थल मल्हार आश्रम पर अस्थाई स्टेडियम बनाने का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है, जिसमें दस हजार दर्शकों की बैठक व्यवस्था रहेगी। यह जानकारी आयोजन प्रमुख विक्रम अवॉर्डी रामप्रकाश गौतम ने दी। फेडरेशन के रोमांचक मुकाबले 18 से 21 मई तक खेले जाएंगे। 
 
गौतम ने बताया कि विक्रम स्पोर्ट्स क्लब की मेजबानी में होने जा रहे फेडरेशनन कप टूर्नामेंट के लिए अस्थायी स्टेडियम का निर्माण लगभग 50 हजार वर्गफीट पर किया जा रहा है और इस पर तीन कबड्डी के मैदान बनाए जा रहे हैं, जिस पर मैट बिछी रहेगी। साथ ही दुधिया रोशनी के लिए फ्लड लाइट के लिए अनेक टावर लगाए जाएंगे। 
 
उन्होंने बताया कि स्पर्धा की तैयारियों का जायजा व भूमिपूजन प्रांतीय संघ संचालक आलोक कुमार, विधायक उषा ठाकुर, म.प्र. कबड्डी एसो. के सचिव श्रीकृष्ण लक्कड़, गोलू शुक्ला, राजू चौहान, पवन सिंघल, पुरुषोत्तम अग्रवाल के आतिथ्य में किया गया।
 
इस अवसर पर वीरेश तुमराम, मन्नालाल बिंदोरिया, नीतेश अग्रवाल, गोविन्द पंवार, सीटू छाबड़ा मौजूद थे। संचालन सुनील ठाकुर ने किया तथा आभार दीपक गौड़ ने माना। इस स्पर्धा में देश की शीर्ष टीमों में प्रो-कबड्डी के अनेक सितारा खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। फेडरेशन कप कबड्‍डी टूर्नामेंट के लिए जल्द ही विभिन्न समितियों का गठन भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
मनदीप की हैट्रिक से भारत ने जापान को 4-3 से हराया