• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Fashion Show, Helen Marulis, World Champion
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (22:18 IST)

'फैशन शो' के लिए उत्साहित हैं मारवा और हेलन

'फैशन शो' के लिए उत्साहित हैं मारवा और हेलन - Fashion Show, Helen Marulis, World Champion
नई दिल्ली। ओलंपिक और विश्व चैंपियन हेलन मारुलिस और ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ट्यूनीशिया की मारवा अमरी पहलवानों के लिए आयोजित होने वाले 'फैशन शो' में भाग लेने के लिए मंगलवार यहां पहुंच गईं। दोनों पहलवानों ने माना कि भारत में कुश्ती के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है और प्रो रेसलिंग लीग से पहले होने वाला फैशन शो दुनियाभर में लीग का माहौल बनाने के लिए काफी उपयोगी साबित होगा और वे इसमें भाग लेने को लेकर बेहद रोमांचित हैं।


'फैशन शो' शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। इस फैशन शो में इन दोनों दिग्गजों के अलावा ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार, ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और देश की पहली महिला ओलंपियन पहलवान गीता फोगाट, एशियाई चैम्पियन बजरंग पूनिया और न्यूज़ीलैंड की ओलंपियन टायला फोर्ड भाग ले रहे हैं।

मारवा ने कहा कि सीज़न-2 में वह प्रो रेसलिंग लीग में हरियाणा हैमर्स की ओर से खेली थीं। उनकी टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था और उन्हें खुशी है कि लीग में उन्हें कोई भी हरा नहीं सका था। हालांकि उस आयोजन से पहले भी पहलवानों का फैशन शो आयोजित किया गया था। मगर वह उसमें भाग नहीं ले पाईं लेकिन इस बार वह इस शो में भाग लेने को लेकर बेहद रोमांचित हैं।

हेलन मारुलिस ने कहा कि अमेरिका से ही एडलाइन ग्रे और एलीसा लैम्पे इस लीग का हिस्सा रह चुकी हैं। इनके लीग में भाग लेने के अनुभव काफी अच्छे रहे। उन्होंने कहा कि अब उनकी बारी है। ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप का खिताब जीतने का एक अलग मज़ा है और प्रो रेसलिंग लीग में भाग लेने का एक अलग अनुभव है। उन्होंने कहा कि वह ईश्वर से दुआ करती हैं कि इस लीग के लिए जो भी खिलाड़ी चुने जाएं, वह लीग के खत्म होने तक पूरी तरह फिट रहें और इस लीग का अनुभव उन्हें उनकी अगली प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए मददगार साबित हो।

फैशन शो में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सुशील को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप में भाग लेने के बाद मंगलवार की सुबह स्वदेश लौट आए। सुशील ने तीन साल बाद अपनी वापसी का जश्न स्वर्ण पदक के साथ मनाया। वहीं साक्षी मलिक सहित भारत ने इस प्रतियोगिता में कुल 29 स्वर्ण, 24 रजत और छह कांस्य पदक हासिल किए।

इस फैशन शो के लिए खेलों से जुड़े कुल 18 गीतों का चयन किया गया है जिसके साथ ये सभी पहलवान रैम्प वॉक करते दिखाई देंगे। यह फैशन शो बॉलीवुड को समर्पित होगा, जिसने खेलों पर बनी फिल्मों के लिए देश में जागरुकता पैदा करने का काम किया है।

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण ने कहा कि पहलवानों का 'फैशन शो' एक अलग तरह का अनुभव होता है क्योंकि ज़ोर-आजमाइश करने वाले पहलवानों का रैम्प पर चलना आम तौर पर चुनौतीपूर्ण माना जाता है लेकिन हमारे पहलवानों ने इसी कला में निपुणता दिखाते हुए साबित कर दिया है कि दुनिया में कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। बस, इसके लिए दृढ़ संकल्प होना चाहिए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारत दौरे से पूर्व एबी, स्टेन की टेस्ट टीम में वापसी