शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal Hong Kong Super Series badminton
Written By
Last Modified: कोलून , बुधवार, 22 नवंबर 2017 (18:46 IST)

साइना दूसरे दौर में, कश्यप और सौरभ हांगकांग में हारे

साइना दूसरे दौर में, कश्यप और सौरभ हांगकांग में हारे - Saina Nehwal Hong Kong Super Series badminton
कोलून। साइना नेहवाल ने चार लाख डालर इनामी राशि की हांगकांग सुपर सीरिज बैडमिंटन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया, लेकिन पारूपल्ली कश्यप और सौरभ वर्मा पहले दौर की बाधा पार नहीं कर सके। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को 21-19, 23-21 से हराया।
 
दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी साइना अब आठवीं वरीयता प्राप्त चीन की चेन युफेइ से खेलेगी जिसने अगस्त में ग्लास्गो में हुई विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। पुरुष एकल वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन कश्यप को कोरिया के ली डोंग कियून ने 15-21, 21-9, 22-20 से हराया, वहीं सौरभ इंडोनेशिया के टोमी सुगियार्तो से 15-21, 8-21 से हार गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साहा बोले, छठा नंबर बल्लेबाजी के लिए लचीला स्थल