गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ex boxer Mike Tyson will come to mumbai
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (23:05 IST)

पूर्व मुक्केबाजी चैंपियन माइक टायसन मुंबई आएंगे

पूर्व मुक्केबाजी चैंपियन माइक टायसन मुंबई आएंगे - ex boxer Mike Tyson will come to mumbai
मुंबई। अमेरिका के विवादास्पद पूर्व हैवीवेट मुक्केबाजी चैंपियन माइक टायसन पहली बार भारत दौरे पर आएंगे। 
टायसन के कुमिते 1 लीग की पहली फाइट नाइट में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है जो 29 सितंबर को होगी। मंगलवार को इसकी घोषणा की गई।

लीग आयोजकों ने कहा कि यह पहला मौका है, जब यह हैवीवेट चैंपियन इस मिश्रित टीम मार्शल आर्ट लीग के मेंटर के रूप में देश का दौरा करेंगे। इस लीग को अखिल भारतीय मिश्रित मार्श आर्ट्स फाउंडेशन (एआईएमएमएएफ) और विश्व किक बॉक्सिंग महासंघ की मान्यता मिली हुई है।

लीग के पहले सत्र में विभिन्न देशों की 8 टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। आयोजकों ने बताया कि प्रत्येक टीम में 9 फाइटर होंगे, जिसमें से दो महिला होंगी।
ये भी पढ़ें
राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस में हर्ष, शाश्वती, रोशन जोशी, खुशी जैन को स्वर्णिम सफलता