गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. European Olympic boxing qualifier suspended due to Corona
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 मार्च 2020 (16:49 IST)

Corona के चलते यूरोपीय ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर निलंबित

Corona के चलते यूरोपीय ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर निलंबित - European Olympic boxing qualifier suspended due to Corona
लंदन। लंदन में होने वाले यूरोपीय ओलंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते निलंबित कर दिए गए। मुक्केबाजी रोड टू टोक्यो टूर्नामेंट शनिवार से 24 मार्च तक चलना था। 
 
अमेरिकी क्वालीफायर और अंतिम दौर के क्वालीफायर भी खटाई में पड़ गए हैं, जो मई में होने हैं। लंदन में होने वाले टूर्नामेंट में करीब 12 देशों के 350 पुरुष और महिला मुक्केबाज भाग लेने वाले थे। यह यूरोप का पहला क्वालीफायर था।
 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में Corona के कारण घरेलू क्रिकेट रद्द