बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Dominant Jamshedpur FC register 3-1 win over Mohammedan SC
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (14:18 IST)

ISL : जमशेदपुर FC ने मोहम्मडन SC को 3-1 से हराया

ISL : जमशेदपुर FC ने मोहम्मडन SC को 3-1 से हराया - Dominant Jamshedpur FC register 3-1 win over Mohammedan SC
Indian Super League : जमशेदपुर एफसी (Jamshedpur FC) ने इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल मैच में सोमवार को मोहम्मडन एससी (Mohammedan SC) को 3-1 से शिकस्त दी।
 
जमशेदपुर एफसी की जीत में मोहम्मद सनन (Mohammed Sanan) ने 53वें, हावी सिवेरियो (Javier Siverio) ने 61वें और स्टीफन एजे (Stephen Eze) ने 69वें मिनट में गोल किए।

जमशेदपुर की टीम इस जीत से तालिका में 15 अंकों के साथ नौवें से सातवें स्थान पर आ गई है। टीम की नौ मुकाबलों में यहां पांचवीं जीत है।

मोहम्मडन स्पोर्टिंग नौ मैचों में एक जीत, दो ड्रा और छह हार से पांच अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है।  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी टीम जूनियर एशिया कप के लिए ओमान रवाना