रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Deepa Malik became the chairman of the Indian Paralympic Committee
Written By
Last Updated : शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (20:24 IST)

Deepa Malik को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय पैरालंपिक समिति की बनीं अध्यक्ष

Deepa Malik को मिली बड़ी जिम्मेदारी, भारतीय पैरालंपिक समिति की बनीं अध्यक्ष - Deepa Malik became the chairman of the Indian Paralympic Committee
नई दिल्ली। पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी दीपा मलिक (Deepa Malik) को नई जिम्मेदारी मिली है। वे भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) की नई अध्यक्ष चुनी गई है लेकिन इसके लिए हुए चुनाव के नतीजे दिल्ली उच्च न्यायालय में एक लंबित मामले की सुनवाई के बाद मान्य होंगे।
 
रियो ओलंपिक में गोला फेंक (एफ-53 स्पर्धा) में रजत पदक जीतने वाली 49 साल की दीपा को शुक्रवार को बेंगलुरु में हुए चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया।

दीपा ने PCI को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘भारतीय पैरालंपिक में नये कार्यकाल की शुरुआत के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपने और भारत में पैरा खेलों में एथलीट केंद्रित दृष्टिकोण का स्वागत करने पर मैं आभार व्यक्त करना चाहती हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह बड़ा बदलाव का मौका होगा। व्यक्तिगत तौर पर मुझे उम्मीद है कि आपका समर्थन मिलना जारी रहेगा। मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के लिए तत्पर हूं।’
 
पूर्व अध्यक्ष राव इंदरजीत सिंह को हटाए जाने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त हुए गुरशरण सिंह भी निर्विरोध महासचिव चुने गए। कविंदर चौधरी और शशि रंजन को उपाध्यक्ष जबकि एम महादेवा को कोषाध्यक्ष चुना गया है। नाले नंदकिशोर बाबूराव और कांतिलाल परमार सह सचिव चुने गए है।
 
निर्वाचन अधिकारी आर राधा (सेवानिवृत्त जिला और अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश) ने नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि इस चुनाव के परिणाम दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष लंबित एक मामले के पारित होने के बाद मान्य होंगे।
ये भी पढ़ें
केनिन ने अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीतकर मुगुरुजा का सपना तोड़ा