बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Death of boxer Pernel Whitaker
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (16:51 IST)

चैंपियन मुक्केबाज पेर्नेल व्हाइटेकर की कार दुर्घटना में मौत

Boxer Pernell Whitaker
वॉशिंगटन। अमेरिका के ओलंपिक चैंपियन मुक्केबाज़ पेर्नेल व्हाइटेकर की यूएस स्टेट वर्जिनिया में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई है। वे 55 वर्ष के थे।
       
स्थानीय पुलिस ने बताया कि रविवार को अमेरिकी ओलंपिक मुक्केबाज़ की कार से टक्कर हो गई थी। हालांकि पुलिस ने हिट एंड रन मामले से इंकार किया है, लेकिन मामले में आगे की जांच जारी है।
       
55 साल के पेर्नेल महान मुक्केबाज़ थे जिन्हें ‘स्वीट पी’ के नाम से पुकारा जाता था। वे विपक्षी मुक्केबाज़ों पर आक्रमण करने और अपना शानदार ढंग से बचाव करने के लिए माहिर माने जाते थे। वे अपने विपक्षी को बचने के कम ही मौके देते थे।
       
पेर्नेल ने एक बार अपने साक्षात्कार में कहा था कि विपक्षी मुक्केबाज़ को मारना और उससे नहीं पीटना उनके लिए सबसे सुखद अहसास है। उनके लंबे समय तक प्रमोटर रहे कैथी दुवा ने बताया कि पूर्व ओलंपिक चैंपियन दुनिया के शीर्ष 10 मुक्केबाज़ों की सूची में शीर्ष पर रहे थे।
ये भी पढ़ें
31 जुलाई तक जरूर निपटा लें यह काम, लग सकती है 5 हजार की पेनल्टी