गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Income tax return should be filed before 31st July
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (18:36 IST)

31 जुलाई तक जरूर निपटा लें यह काम, लग सकती है 5 हजार की पेनल्टी

31 जुलाई तक जरूर निपटा लें यह काम, लग सकती है 5 हजार की पेनल्टी - Income tax return should be filed before 31st July
ऐसे मामले जिनमें ऑडिट की आवश्‍यकता नहीं है, आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारिख 31 जुलाई है। सभी को इस समय तक अपना ITR जरूर भर देना चाहिए। अगर आपने तय समय तक अपना आयकर रिटर्न नहीं भरा तो आप पर भारी पेनल्टी लग सकती है।
 
अगर आपकी आय 5 लाख रुपए से कम है और आपने 31 जुलाई तारीख तक रिटर्न नहीं भरा तो आपको 1 हजार रुपए पेनल्टी के देना होंगे। अगर आपकी आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है तो 1 अगस्त से 31 दिसंबर के बीच रिटर्न भरने पर आप पर 5 हजार रुपए की पेनल्टी लगेगी। इतना ही नहीं अगर आपकी नींद इसके बाद खुली तो जुर्माने की राशि बढ़कर 10 हजार रुपए हो जाएगी।
 
भारी पेनल्टी से बचने के लिए सभी को इस समय का ध्यान जरूर रखना चाहिए। कई बार अंतिम तारिख पर लिंक फेल होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अंतिम तारिख का इंतजार नहीं करते हुए जल्द से जल्द अपना रिटर्न भर देना चाहिए।

आयकर विभाग अब केवल ई रिफंड ही करता है। ऐसे में रिफंड प्राप्त करने के लिए आयकर रिटर्न फाइल करने के बाद यह सुनिश्चित करें कि आपको किस खाते में रिफंड की रकम चाहिए। आप जिस खाते में रिफंड चाहते हैं। यह खाता पैन नंबर से लिंक भी होना चाहिए।