शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo
Written By
Last Modified: रविवार, 4 जून 2017 (08:14 IST)

रोनाल्डो के डबल से रियाल मैड्रिड बना चैंपियन

रोनाल्डो के डबल से रियाल मैड्रिड बना चैंपियन - Cristiano Ronaldo
कार्डिफ। पुर्तगाल के स्टार फॉरवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार 2 गोलों की मदद से गत चैंपियन रियाल मैड्रिड ने चैंपियंस लीग के फाइनल मुकाबले में इटली की जेवेंट्स टीम को 4-1 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 
 
चैंपियंस लीग में अपना 140वां मैच खेल रहे रोनाल्डो ने 20वें और 64वें मिनट में टीम के लिए 2 उपयोगी गोल किए। रोनाल्डो का लीग के 140 मैचों में यह 105वां गोल था। इसके अलावा इस सत्र में वे 13 मैचों में 12 गोल कर चुके हैं। 
 
रोनाल्डो के अलावा सेसीमिरो ने 61वें और एसेंसियो ने 90वें मिनट में रियाल के लिए गोल दागे। इटली की जेवेंटस की तरफ क्रोएशिया के फॉरवर्ड मारियो मैंडज्किच ने 27वें मिनट में ओवरहेड किक लगाकर टीम के लिए एकमात्र गोल किया। खिताबी मुकाबले में और कोई गोल नहीं हो सका और रियाल मैड्रिड ने 4-1 से मुकाबला जीतकर खिताब अपने पास बरकरार रखा। 
 
लीग में मैड्रिड की यह लगातार 12वीं जीत थी और इसके साथ ही वह लगातार दूसरी बार खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है, वहीं स्टार फॉरवर्ड रोनाल्डो अब तक 4 चैंपियंस लीग फाइनल जीत चुके हैं। 
 
रोनाल्डो पिछले 12 महीनों में 2 चैंपियंस लीग खिताब, पुर्तगाल के साथ 1 यूरोपियन चैंपियनशिप और 1 स्पेनिश लीग खिताब, विश्व कप और फीफा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुके हैं। उन्होंने 3 फाइनल रियाल मैड्रिड के साथ और 1 मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ जीते हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
महामुकाबला: पाकिस्तान ने बनाया यह प्लान, क्या होगा टीम इंडिया का जवाब...