मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cristiano Ronaldo
Written By
Last Modified: मैड्रिड , गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (12:14 IST)

रोनाल्डो, मोराटा ने रीयाल को उलटफेर से बचाया

Cristiano Ronaldo
मैड्रिड। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अलवारो मोराटा ने आखिरी मिनटों में गोल करके रीयाल मैड्रिड को चैंपियंस लीग फुटबॉल के शुरुआती चरण में ही स्पोर्टिंग लिस्बन के हाथों उलटफेर का शिकार होने से बचाते हुए 2-1 से जीत दिलाई।

मैड्रिड 5 साल में पहली बार अपनी सरजमीं पर हार की ओर बढ़ रहा था, जब लिस्बन के लिए ब्रूनो सेसार ने दूसरे हॉफ में तीसरे मिनट के भीतर गोल कर दिया।
 
आखिरी 2 मिनट बाकी रहते रोनाल्डो ने फ्रीकिक पर बराबरी का गोल किया जिसके बाद मोराटा ने विजयी गोल दागा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया ने हिक को बल्लेबाजी कोच बनाया