शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Graeme Hik
Written By
Last Modified: सिडनी , गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (12:40 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने हिक को बल्लेबाजी कोच बनाया

ऑस्ट्रेलिया ने हिक को बल्लेबाजी कोच बनाया - Graeme Hik
सिडनी। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम हिक को गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला से पहले ऑस्ट्रेलिया का विशेषज्ञ बल्लेबाजी कोच बनाया गया।

 
इंग्लैंड के लिए 65 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके हिक को 2013 में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हाई परफॉर्मेंस कोच चुना गया था।
 
मुख्य कोच डेरेन लीमैन ने कहा कि ग्रीम ने हमारे साथ वेस्टइंडीज दौरे पर काम किया था और हम उनसे काफी प्रभावित हैं। उन्हें सभी हालात में खेलने का काफी अनुभव है। भविष्य में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, एशेज श्रृंखला और आईसीसी विश्व कप सभी इंग्लैंड में खेले जाने हैं तो उनका अनुभव काफी काम आएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्पिनरों पर निर्भर होगा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का भाग्य : गौतम गंभीर