नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के खतरे से निपटने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अपने खेल संघों और अन्य सदस्यों के जरिए 10 करोड़ से ज्यादा राशि इकट्ठा कर ली है जिसे प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा।
आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आईओए के आह्वान पर देशभर के खेल संघों ने यह राशि एकत्र की है और यह सिलसिला बना हुआ है। उन्होंने बताया कि कुछ राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराई जा चुकी है, कुछ संघ सीधे भी जमा करा रहे हैं जबकि बाकी राशि अगले कुछ दिनों में जमा करा दी जाएगी।
मेहता ने बताया कि अब तक 10 करोड़ रुपए से अधिक की राशि एकत्र की जा चुकी है। इसमें हॉकी इंडिया ने एक करोड़, ओमप्रकाश शर्मा (दिल्ली ट्रायथलन संघ) ने दो करोड़, भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के बीपी वैश्य ने 1.50 करोड़, भुवनेश्वर कलिता (आईकेसीए-एओए) ने 1.10 करोड़, राज्यसभा सांसद और महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने एक करोड़ और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने 25 लाख का सहयोग किया है।
भारतीय कुश्ती महासंघ ने 11 लाख, भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ ने 10 लाख, भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने 50 लाख, राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने 26 लाख, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने 10 लाख और पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै ने 10 लाख रुपए का सहयोग किया है।
भारतीय खो-खो महासंघ और भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने 11-11 लाख, इंडियन गोल्फ यूनियन और भारतीय बैडमिंटन संघ ने 10-10 लाख, इंडियन कयाकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन ने 8 लाख, जिमनास्टिक फेडरेशन ने साढ़े पांच लाख, टेबल टेनिस महासंघ, तलवारबाजी महासंघ और वालीबाल फेडरेशन ने पांच-पांच लाख रुपए का योगदान दिया है।
राज्य ओलंपिक संघों में उत्तराखंड ने 5 लाख, केरल ने 3 लाख, बंगाल ने 3 लाख, झारखंड ने 2 लाख, कर्नाटक ने 1.50 लाख, उत्तर प्रदेश ने 1.01 लाख, बिहार ने एक लाख, हिमाचल प्रदेश ने एक लाख, असम ने एक लाख, जम्मू-कश्मीर ने एक लाख, तमिलनाडु ने एक लाख, और अरुणाचल ने एक लाख रुपए का योगदान दिया है।
गैर सदस्यों में भारतीय कराटे संघ ने 5 लाख, आईओएस स्पोर्ट्स ने 2.50 लाख, वाको किक बॉक्सिंग महासंघ ने एक लाख, महाराष्ट्र तलवारबाजी संघ ने एक लाख और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने एक लाख रुपए की मदद दी है। (वार्ता)