गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Cori Gauff, America, Wimbledon
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 जून 2019 (17:23 IST)

विम्बलडन के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी कोरी गौफ

Corey Gauff। विम्बलडन के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनी कोरी गौफ - Cori Gauff, America, Wimbledon
लंदन। अमेरिका की 15 साल की कोरी गौफ ने विम्बलडन के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया।

कोरी 2009 में ब्रिटेन में लौरा रॉबसन के बाद मुख्य ड्रॉ में भाग लेने वाली 15 साल की पहली खिलाड़ी बन गई।
 
कोरी ने गुरुवार को बेल्जियम की 19वीं वरीयता प्राप्त ग्रीट मिनेन को 6-1, 6-1 से शिकस्त दी।

लेस्ले केरखोव ने वाइल्डकार्ड सबाइन लिसिकी की उम्मीद तोड़ते हुए 0-6, 6-4, 6-4 से मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया।