गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Coach Shopman and Skipper Savita confident of earning an Olympic ticket in Ranchi
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (15:33 IST)

चक दे गर्ल्स की कोच ने कहा, रांची में ओलंपिक का टिकट जरूर पाएंगे (Video)

क्वालीफायर से पेरिस ओलंपिक का टिकट कटायेंगे : शॉपमैन

चक दे गर्ल्स की कोच ने कहा, रांची में ओलंपिक का टिकट जरूर पाएंगे (Video) - Coach Shopman and Skipper Savita confident of earning an Olympic ticket in Ranchi
भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने बृहस्पतिवार को स्वीकार किया कि उनकी टीम ने हांगझोउ एशियाई खेलों के जरिये पेरिस ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने का मौका गंवा दिया लेकिन अब उन्हें यकीन है कि शनिवार से शुरू हो रहे ओलंपिक क्वालीफायर के जरिये वह पेरिस का टिकट कटायेंगे।

पिछले साल हांगझोउ एशियाई खेलों के जरिये सीधे ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से चूकी भारतीय टीम यहां क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलेगी। यहां 13 से 19 जनवरी तक होने वाले क्वालीफायर में भाग ले रही आठ में से शीर्ष तीन टीमें पेरिस ओलंपिक खेलेंगी।शॉपमैन ने कहा ,‘‘ हम एशियाई खेलों में चूक गए लेकिन अतीत को भुलाकर यहां अच्छा खेलेंगे। हमें पहले से बेहतर खेलना होगा और ऐसा करने पर ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं।’’

भारत पूल बी में अमेरिका के खिलाफ शनिवार को अपने अभियान का आगाज करेगा। इसके बाद 14 जनवरी को न्यूजीलैंड और 16 जनवरी को इटली से खेलना है। नॉकआउट मैच 18 और 19 जनवरी को होंगे।कोच ने कहा ,‘‘ अमेरिका खतरनाक टीम है। हमने उनके खिलाफ खेला है हालांकि पिछला प्रदर्शन और रैंकिंग यहां मायने नहीं रखती। हमारी टीम अच्छी है और हम टूर्नामेंट के लिये तैयार हैं।’
कप्तान सविता पूनिया ने कहा कि उनकी टीम आक्रामक हॉकी खेलेगी।उन्होने कहा ,‘‘ हमारी ताकत आक्रामक हॉकी है हालांकि हम डिफेंस में भी अच्छे हैं। हम इन मैचों में आक्रामक खेल दिखायेंगे। हमारा फोकस दूसरी टीमों के बारे में सोचने की बजाय अपनी ताकत पर होगा।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
राशिद खान की गैर मौजूदगी से इन अफगानी क्रिकेटरों पर बढ़ेगा दबाव