वारगास के 4 गोल, चिली ने मैक्सिको को 7-0 से हराया
सेंटा क्लारा (अमेरिका)। एडुआर्डे वारगास के 4 गोल से गत चैंपियन चिली ने रविवार को यहां मैक्सिको पर 7-0 की ऐतिहासिक जीत से कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की।
होफेनहेम के फॉरवर्ड वारगास ने 13 मिनट के अंदर हैट्रिक पूरी की जिससे चिली की टीम अब शिकागो में बुधवार को कोलंबिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ेगी।
किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल्स में मैक्सिको की यह सबसे खराब शिकस्त है। इससे पहले उन्हें अर्जेंटीना में 1978 विश्व कप में पश्चिम जर्मनी से 0-6 से हार मिली थी, जो उनकी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल्स में पिछली सबसे बड़ी पराजय थी। मैक्सिको को किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में सबसे करारी हार 1961 में इंग्लैंड से 0-8 से मिली थी।
वारगास ने 74वें मिनट में चौथा गोल कर चिली की बढ़त 6-0 कर दी। एडसन पुच ने 88वें मिनट में अपनी टीम का 7वां गोल किया। उन्होंने 16वें मिनट में भी एक गोल किया। चिली ने पिछले साल घरेलू मैदान पर कोपा अमेरिका खिताब हासिल किया था।
वारगास ने हॉफ टाइम से 1 मिनट पहले गोल किया। उन्होंने 52वें और 57वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी की। एलेक्सिस सांचेज ने 49वें मिनट में गोल किया। (भाषा)