• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Chandgiram Gold Cup Wrestling, New Delhi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 मार्च 2018 (21:37 IST)

17 मार्च से होगा ‘चन्दगीराम गोल्ड कप’ कुश्ती का आगाज़

17 मार्च से होगा ‘चन्दगीराम गोल्ड कप’ कुश्ती का आगाज़ - Chandgiram Gold Cup Wrestling, New Delhi
नई दिल्ली। सातवीं ‘ऑल इंडिया चन्दगीराम गोल्ड कप कुश्ती प्रतियोगिता’ का आयोजन में 17-18 मार्च को चन्दगीराम अखाड़ा, सिविल लाइन दिल्ली में किया जा रहा है, जिसमे देशभर से राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर के स्कूली पहलवानों के अलावा सीनियर पहलवान भी भाग लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं।


'भारत केसरी' अन्तराष्ट्रीय पहलवान जगदीश कालीरमन ने बताया कि इस ओपन प्रतियोगिता में पूरे देश से कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है। पद्मश्री मास्टर चंदगीरामजी की याद में प्रत्येक वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से करीब 800 से भी ज्यादा पुरुष और महिला पहलवान भाग लेते आए हैं। इस बार प्रतियोगिता में छोटे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहेंगे, जिसमे 5 से 19 वर्ष के स्कूली बच्चे भी भाग ले रहे है।

हम प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को मैट पर अन्तरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार खेलने के लिए मंच देना चाहते हैं ताकि यही भारतीय बच्चे आगे चलकर भारत के लिए ओलम्पिक पदक जीत सकें। पूरे देश में 5-10 वर्ष के छोटे बच्चों की बहुत कम कुश्ती प्रतियोगिताएं होती है। यह प्रतियोगिता कुश्ती जगत में बच्चों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

प्रतियोगिता चंदगीराम स्पोर्ट्‍स वेलफेयर चेरिटेबल ट्रस्ट एवं चंदगीराम व्यायामशाला समिति द्वारा प्रति वर्ष की जाती है। इस वर्ष प्रतियोगिता के आयोजन में शिव जेम्स प्रा. लि. केसाहिल सर्राफ, जे.के. बिल्डटेक के बी.एस. अंतिल (रोहित चौधरी) व लव फिटनेस की श्रीमती मनीषा सिंह भी सहयोग दे रहे है।

चन्दगीराम स्पोर्ट्स वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि 17 मार्च को पहलवान अखाड़े में आकार वजन देंगे। उसके बाद उसी दिन 12 बजे से मुकाबले शुरू होंगे। अगले दिन 18 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार कुश्तीयां होंगी।

समापन के समय विजेताओं को पदक व पुरस्कार राशी से सम्मानित किया जाएगा। चन्दगीराम स्पोर्ट्स वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सहदेव सिंह बाल्यान ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग नियमों के आधार पर कराया जाएगा, जिससे सीनियर पहलवानों के साथ साथ बच्चों को भी अंतरराष्ट्रीय नियमों से खेलने का अवसर मिलेगा।

चन्दगीराम अखाड़े के नवीनीकरण के बाद प्रशिक्षण लेने के लिए अखाड़े में महिला व पुरुष पहलवानों की संख्या में काफी इजाफ़ा हुआ है। इस मौके पर प्रतियोगिता निदेशक व अर्जुन अवार्डी कृपाशंकर बिश्नोई ने बताया कि कई वर्षों से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता की लोकप्रियता इस कदर बढ़ गई है कि देश से अनेकों प्रदेशों, विभागों व अखाड़ों के पहलवानों ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपनी सहमती दे दी है।

मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश पुलिस, आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पुणे, सी.आर.पी.एफ., सी.आई.एस.एफ., हरियाणा पुलिस के अलावा छत्रसाल स्टेडियम, इंदिरा गाँधी स्टेडियम, गुरु हनुमान अखाड़ा, एयर फोर्स, रेलवे, चन्दगीराम अखाड़ा, गुरु जसराम अखाड़ा, मेहरसिंह अखाड़ा, सत्यवान अखाड़ा, सुरेश अखाड़ा, प्रताप स्पोर्ट्स स्कूल आदि जगहों के पहलवानों को स्पर्धा में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया हैं।

प्रतियोगिता में प्रो रेसलिंग लीग के टीम ओनर्स मुम्बई महारथी के श्री मूलचंद सहरावत, हरियाणा हैमर्स के श्री भूपेन्द्र छिल्लर, एन.सी.आर. पंजाब रॉयल्स के धर्मपाल राठी भी उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता को सफल बनाने में बुद्धराम पहलवान (हमराही), पूनम कालीरमन, देवेन्द्र सहरावत, कृष्ण पहलवान पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।