रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bundesliga players begin practice by following social distance
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 अप्रैल 2020 (22:47 IST)

बुंडेस्लिगा खिलाड़ियों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अभ्यास शुरू किया

Bundesliga players
बर्लिन। हाथों में दस्तानें पहनकर और मैदान पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बुंडेस्लिगा फुटबॉलरों ने इस सप्ताह अभ्यास शुरू कर दिया और उन्हें उम्मीद है कि लीग अगले महीने शुरू हो जाएगी। 
 
जर्मनी की शीर्ष लीग के 18 क्लबों में से अधिकांश के शीर्ष सितारे सोमवार को क्लब लौट आए। कोरोना वायरस महामारी के कारण स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों का वे पालन कर रहे हैं।
 
जर्मनी में लीग मैच 13 मार्च से निलंबित हैं।जर्मन फुटबॉल लीग क्लबों और अधिकारियों से बात कर रही है कि दो मई से बुडेस्लिगा शुरू किया जा सके लेकिन मैच खाली मैदानों पर दर्शकों के बिना हों। इस पर फैसला 17 अप्रैल को आने की उम्मीद है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona virus : स्विटजरलैंड के फुटबॉल खिलाड़ियों और कोच ने वेतन लेने से इनकार किया