शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxing Tournament, Indian Boxer, Indian Boxer Akash Kumar
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (16:17 IST)

'गोल्डन ग्लव मुक्केबाजी' में भारत के दो पदक पक्के

'गोल्डन ग्लव मुक्केबाजी' में भारत के दो पदक पक्के - Boxing Tournament, Indian Boxer, Indian Boxer Akash Kumar
नई दिल्ली। आकाश कुमार (56 किग्रा) और ललिता (69 किग्रा) ने सर्बिया में चल रहे 36वें 'गोल्डन ग्लव ऑफ वोज्वोदिना युवा मुक्केबाजी टूर्नामेंट' के सेमीफाइनल में प्रवेश कर भारत के दो पदक पक्के कर दिए।


आकाश ने मोंटेनेग्रो के एडिन अल्कोविक को 4-1 से, जबकि ललिता ने रूस की विक्तोरिया बिरेवा को 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। हालांकि एक अन्य भारतीय महिला मुक्केबाज जोनी (60 किग्रा) जर्मनी की स्टेफानी बर्ज से हार गईं।

पुरुषों के 69 किग्रा वर्ग में विजयदीप ने रोमानिया के मारियस सिटू को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अंकित (60 किग्रा) ने भी कजाकिस्तान के बेक स्पान्दियर को 5-0 से हराया। नितिन कुमार (75 किग्रा) भी रोमानिया के साइमन फ्लोरिन को 4-1 से परास्त कर आगे बढ़े। महिलाओं के ड्रॉ में अनामिका (51 किग्रा) ने हंगरी की हाना लैकोटर को हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
करनजीत ने जूनियर वर्ल्ड वुशू में जीता कांस्य