सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Boxer Vijender Singh, Boxer Lee Markham, Vijender Singh,
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 जून 2018 (16:05 IST)

तीसरे खिताब के लिए ब्रिटेन के ली मारखम से भिड़ेंगे मुक्केबाज विजेंदर

Indian boxer Vijender Singh
नई दिल्ली। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह राष्ट्रमंडल सुपर मिडिलवेट खिताब के लिए ब्रिटेन के ली मारखम से 13 जुलाई को लंदन में भिड़ेंगे, तो उनकी नजरें तीसरे पेशेवर खिताब पर होंगी। विजेंदर ने 6 महीने पहले जयपुर में घाना के अर्नेस्ट अमुजू को हराया था।


विजेंदर ने मैनचेस्टर में अपने अभ्यास सेंटर में कहा कि मैं ली से 13 जुलाई को तीसरे खिताब के लिए खेलूंगा। मैं अभी उसके लिए अभ्यास कर रहा हूं। मुकाबला यार्क हॉल, लंदन में होगा। ली ने अब तक 22 मुकाबलों में से 17 जीते हैं।

विजेंदर ने 6 महीने पहले जयपुर में घाना के अर्नेस्ट अमुजू को हराया था। उन्‍होंने कहा कि मैं सही समय का इंतजार कर रहा था और यह खिताब काफी अहम है। यह मुकाबला भी डब्ल्यूबीओ के तहत होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंटर कॉन्टिनेंटल कप : न्यूजीलैंड को हराकर अपना अपराजेय अभियान बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम